The second wave of corona in the country has created a boom. The risk of infection in people is increasing continuously. While the figures of corona infected people are increasing, the campaign of vaccination is also intensifying. Now the central government has issued guidelines in which aerosol and droplets transmission have been cited as the main reason for the spread of corona virus. A few drops or spills come out during coughing, sneezing or speaking of an infected person, these are called droplets. Sometimes these spatter also remain in the air, due to which another person gets an infection. In the summer, most people are busy eating the cold air of AC or cooler by closing the windows, doors of their houses to avoid the corona virus, but do you know that the risk of corona virus increases in the closed room? Now the Central Government has issued guidelines saying that rooms which lack ventilation or use more AC and cooler are also increasing the risk of infection of corona virus.
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने ताडंव मचा रखा है. लोगों में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे वैक्सीनेशन का अभियान भी तेज हो रहा है. अब केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं जिनमें एयरोसोल और ड्रॉपलेट्स ट्रांसमिशन को कोरोना वायरस के फैलने का प्रमुख कारण बताया है. किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने के दौरान कुछ बूंदें या छींटे बाहर निकलती हैं, इन्हें ही ड्रॉपलेट कहते हैं. कई बार ये छींटे हवा में भी रहती हैं जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमण हो जाता है. गर्मी में ज्यादातर लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों के खिड़की, दरवाजे बंद कर एसी या कूलर की ठंडी हवा खाने में वयस्त हैं पर क्या आप जानते हैं कि बंद कमरे में कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ जाता है? अब केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि जिन कमरों में वेंटिलेशन की कमी है या ज्यादा एसी और कूलर का प्रयोग करने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
#CoronaVirusACAtHome